१२ बोर के साथ १ अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Izhar
May 06, 2021
300

ग़ाज़ीपुर:थाना नगसरहाल्ट पुलिस द्वारा १ अवैध  कट्टा व १ अदद जिन्दा कारतूस १२ बोर के साथ १ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।जनपत में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नगसर पुलिस टीम वाछीत अभियुक्त कि तलाश व लाकडाउन का पालन कराने के लिए क्षेत्र में भ्रमण शील के दौरान मुखबिर से  सूचना मिली कि पर नगसर रेलवे क्रासिंग गेट के पास से आज सुबह गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त विपिन पाल पुत्र महेन्द्र पाल निवासी ग्राम इन्द्रपुर छीरी थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर को १ अदद देशी कट्टा .१२ व बोर व १ अदद जिन्दा कारतूस १२ के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु॰अ॰सं॰ २०/२०२१ धारा ३/२५ आयुध अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक हंसराज मिश्र व आशीष कुमार यादव थाना नगसरहाल्ट गाजीपुर शामिल हैं।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?