जरूरतमंदो की सेवा ही सबसे बड़ी ईबादत- जावेद ज़ैदी

By: Riyazul
May 05, 2021
374


जौनपुर: ईमामे ज़माना वेलफ़ेयर ट्रस्ट के संस्थापक व समाजसेवी सैय्यद जावेद ज़ैदी व पदाधिकारी कार्यकर्ता प्रदेश के कई जिलों में पिछले कई सालों से ज़रूरतमंदों की सेवा का कार्य कर रहे हैं। संस्था के माध्यम से यह लोग ईलाज, विवाह, बेरोज़गारो की आर्थिक मदद,और शिक्षा में योगदान करती आ रही है।  

इसी क्रम में रमज़ान और कोरोना महामारी के मद्देनजर रखते हुए ज़रूरतमंदों के घरों तक राशन सामग्री पहुँचाने का कार्य  ज़िला समिति के अध्यक्ष सैय्यद इमरान ज़ैदी ,  सैय्यद काज़िम अली, शकील़  गाज़ीपूरी , महासचिव परवेज़ ज़ैदी सैय्यद शानदार ज़ैदी व कार्यकर्ता ने बिना किसी भेदभाव के ज़रूरतमंदों को  हजौनपूर,बहराइच, ख़ासपूर अम्बेडकर नगर और विभिन्न क्षेत्रों में राशन सामग्री पहुँचाने का कार्य किया।

सैय्यद जावेद ज़ैदी ने देश  वासियों से अपील की है इस कठिन परिस्थितियों मे दो गज की दूरी, मास्क पहना, प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन करना ही हम सबकी जिम्मेदारी है।इस भयंकर महामारी में हम सबको मिलकर ये लड़ाई लड़ना है । और सभी समाज सेवी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया जो हर क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। 

चेयरमैन सैय्यद सरदार नवाब, अध्यक्ष कबीर ज़ैदी, सैय्यद, अनिल मिरज़ा, ज़हीर गाज़ीपूरी, सैय्यद मेहदी ज़ैदी ,सरवर ख़ान सक़लैन ज़ैदी,

मौलाना सैय्यद अज़ीम रिज़वी,आर एच खान ने सभी  कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?