उपजा के संगठन मंत्री की पत्नी का हुआ निधन

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 29, 2021
246

भेलसर ; मवई क्षेत्र के पत्रकार व उपजा के संगठन मंत्री अम्ब्रेश यादव उर्फ पप्पू की पत्नी अनीता यादव की मौत हो गई।अभी दो दिन पहले ही इनके भाई पंकज यादव की पत्नी का निधन हुआ था।उसी के बाद से पत्रकार पप्पू यादव की पत्नी अनीता की हालत भी बिगड़ गई।परिजन उन्हें बाराबंकी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पत्रकार पप्पू यादव की पत्नी अनीता मौत की खबर ने पत्रकारिता जगत सहित पूरे क्षेत्र के लोगों को झकझोर कर रख दिया।पत्रकारों सहित पूरे मवई क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त हो गया है।

उपजा ने प्रकट किया गहरा दुःख

उपजा के संगठन मंत्री अम्ब्रेश यादव उर्फ पप्पू की पत्नी के निधन पर उपजा अयोध्या इकाई के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी,जेपी गुप्ता,जगदम्बा श्रीवास्तव,उपजा अयोध्या की रुदौली इकाई के अध्यक्ष अब्दुल जब्बार एडवोकेट,डॉ0 मो0 शब्बीर,अनिल कुमार मिश्रा,प्रह्लाद तिवारी,विनोद मिश्रा,नितेश सिंह,आलम शेख,अमरेश कुमार यादव व सतीश यादव,डा0 संतराम यादव,शिव शंकर वर्मा,विकास वीर यादव,अलीम कशिश,क़ाज़ी इबाद शकेब,अनिल कुमार मिश्र,प्रमोद शर्मा,रामजी गुप्ता,संतोष यादव,शारिक खां,मुज्तबा खां,राकेश यादव,रमेश यादव,पुष्पराज रस्तोगी,अनवर जमाल,प्रवीण चौहान,कार्तिक मौर्या आदि ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के साथ साथ ईश्वर से उनकी की पत्नी को अपने श्री चरणों में स्थान देंने तथा परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की।

कई और ने इस दुनियां को कहा अलविदा

रूदौली क्षेत्र में मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है।मंगलवार को सूफ़ियाना में मास्टर आफाक अहमद,बारह समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एहसान अली शाह(शान बाबा),कोठी में रजनीश अग्रवाल,ख्वाजाहाल में मास्टर असद के वालिद,सालार में सगीर दरियाबादी,पूरे मियाँ में मो0 मुस्तफ़ा अली,कटरा में रिटायर्ड तहसील कर्मी सुल्तान के भाई की पत्नी,बरौली में अक़ील प्रधान की माता सहित कई अन्य मौतों की खबर से रूदौली क्षेत्र ग़म में डूबा रहा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?