समाजवादी पार्टी से 5 बार रह चुके चुके विधायक हाजी रियाज अहमद का देहांत

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 29, 2021
363


By: खान अहमद जावेद l

गाजीपुर :अतीक अहमद राईनी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा समाजवादी पार्टी ने बेहद अफसोस के साथ खबर दी है की उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत निवासी समाजवादी पार्टी के प्रमुख और मजबूत स्तंभ अल्पसंख्यक सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हाजी रियाज अहमद का विगत दिनों देहांत हो गया है । हाजी रियाज अहमद पीलीभीत सदर से ५ बार के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। अपनी तमाम अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से अतीक अहमद राईनी ने उनकी मगफिरत के लिए दुआ करें ता कि अल्लाह पाक जन्नत में आला से आला मुकाम अता फरमाएl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?