सपा के तीन विधायको ने अपनी निधि से दिये ७५ लाख

By: Riyazul
Apr 29, 2021
177

जौनपुर:सपा के तीन विधायको ने अपनी निधि से दिये ७५ लाख

जौनपुर : समाजवादी पार्टी के विधायक शाहगंज शैलेंद्र यादव ललई ,मछली शहर के विधायक जगदीश सोनकर मल्हनी के विधायक लकी यादव ने अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग को अपने निधि के २५-२५ लाख रुपया देने की स्वीकृति प्रदान की है बता दें कि इसमें कोरोनावायरस महामारी बीमारी से जिस तरह जौनपुर की जनता ऑक्सीजन बेड के लिए तड़प तड़प के मरने पर विवश है वही जनता को सही स्वास्थ सुविधा मुहैया हो सके इसके लिए उन्होंने अपने विधायक निधि से यह सराहनीय कार्य करके यह साबित कर दिया कि जनता के दुख दर्द को समझा और जनता का सही इलाज हो सके उनको बेड और ऑक्सीजन की कमी ना हो सके बता दें कि जब  कोरोनावायरस का प्रथम चरण जब आया था तो शाहगंज के विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने प्रदेश के सर्वप्रथम  विधायक थे जिन्होंने अपने विधायक निधि धन आवंटन कर उत्तम स्वास्थ्य के लिए सराहनीय पहल किया था जो एक मिसाल बना और प्रदेशभर के जनप्रतिनिधियों ने यह आइडियल मानकर अपना अपना विधायक निधि देने का काम किया था वहीं समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता लगातार जनता की मदद में कार्य कर रहे हैं


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?