कोरोनावायरस से भारत में मरने वालों की जिम्मेवारी प्रधानमंत्री या चुनाव आयोग पर ??

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 27, 2021
360

चुनाव आयोग पर मुकदमा दर्ज करने के लिए जनता को आगे आने की जरूरत :पूर्व डी जे पी मोहम्मद वजीर अंसारी 



By जावेद बिन अली 

नई दिल्ली : जब दुनिया में कोरोनावायरस अपनी मौत का धूम मचा रहा था lआदरणीय प्रधानमंत्री गुजरात में नमस्ते ट्रंप का जश्न मना रहे थे । और जब तक मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं बन गई lतब तक जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन का ऐलान नहीं हुआ। 

लॉकडाउन लगाकर पूरी दुनिया में विश्व गुरु कोरोना वायरस खत्म करने के लिए एक नई इजाद ताली ?थाली बजाओ और टॉर्च जलाओ !वहीं दूसरी तरफ भाजपा के दिलीप घोष ने एक विज्ञानिक शोध प्रस्तुत करते हुए कोरोनावायरस से लड़ने के लिए गोमूत्र पिए, हमारे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोरोना से लड़ने के लिए रामचरितमानस का पाठ पढ़ने को कहा ,वहीं एक तरफ रामदास अठावले ने पूरे भारत की जनता "गो कोरोना गो "करने का मंत्र दिया बिहार राज्य के प्रसिद्ध अश्विनी कुमार चौबे ने कहा धूप सेको नहीं होगा कोरोना भाजपा के एक नेत्री उषा ठाकुर ने कहा घर को गाय के गोबर से सेंट्रलाइज करें। 

भाजपा के इन विज्ञानिक एलान का कर्ज़ हम भारतीय और दुनिया के लोग कैसे उतारेंगे इसकी शोध होनी चाहिए। पूरे भारत में आज तक कितने लोग मर चुके हैं आज भी गोदी मीडिया सवाल नहीं पूछ रही हैl और सवाल पूछ भी रही है तू सिपाही से पूछ रही है ।  यह भारत देश ही नहीं पूरी दुनिया के लिए यह विडंबना है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय मानवता को भारत से सवाल जरूर पूछना चाहिए। भारत के कुछ अखबारों में खबर छपी है कि गुजरात राज्य से रेल के माध्यम से ऑक्सीजन टैंकर एक्सप्रेस लेकर इंदौर पहुंचाl उसके ड्राइवर कुशवाहा ने बताया कि उसने यह निश्चित तय किया थाl हमें पूरे रास्ते में कहीं रुकना नहीं है। क्योंकि इंदौर में ऑक्सीजन की कमी है ।  लोग अपनी जान गवा रहे हैं lऔर हम अपने इरादे में कामयाब भी हो जाते, लेकिन रास्ते में बीजेपी के नेताओं ने उसे रोक लिया पहले टैंकर को गुब्बारों से सजाया; फिर तस्वीरें खींची गई ;ताकि बाद में पोस्टर बन सके और फिर पूजा कराई गई! फिर टैंकर को आगे बढ़ने की अनुमति मिली । 

ड्राइवर के अनुसार ऑक्सीजन के टैंकर को दो जगह पर रोका गयाl पहले चंदन नगर में जहां के क्षेत्रीय बीजेपी अध्यक्ष गौरव रंडियों ने रोकाl जहां मंत्री तुलसी सिलावट का इंतजार किया गया । उनकी टैंकर के साथ तस्वीर खिंचवाने के बाद टैंकर को आगे बढ़ने की अनुमति मिली थी । इस टैंकर को प्लांट पर MP शंकरलाल दानी, एमएलए आकाश विजयवर्गीय और रमेश मंडोला ने रिसीव किया !फिर सजाया गया और बाद में एक पंडित को बुलाकर पूजा हुई । इसके बाद निकलने दिया गया।

ड्राइवर का कहना है कि हम ड्राइवर हैं और हमें मालूम है कि ऑक्सीजन को जल्द से जल्द हॉस्पिटल तक पहुंचाना है lकितना जरूरी है। और इसलिए हम बगैर रुके बगैर खाए पिए गाड़ी चलाते रहे।  लेकिन एक ऐसे हमारे नेता हैं lजो सिर्फ अपनी तस्वीर खिंचवाने के लिए टैंकर को आगे बढ़ने से रोकने का काम कर रहे थे । और हमारे कई घंटे खराब किए गए हैं। 

ड्राइवर का यह भी कहना है कि इन नेताओं पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए । और इस खेल के दौरान ऑक्सीजन की कमी से मरने वालों के कत्ल केस इन नेताओं पर चलाया जाना चाहिए यह रेल ड्राइवर का कहना है लेकिन हमारे मॉडल राज्य गुजरात की ताजा रिपोर्ट मोदी जी को शायद इस रिपोर्ट के बाद कुछ ज्ञान आनी चाहिए मन की बात में जिक्र होनी चाहिए अंधविश्वास कितने लोगों की जान ले रही है आपके देश का छोटा ड्राइवर हम नेताओं और पढ़े लिखो से अधिक देश हित में सोच रहा है और हम क्या कर रहे है?

भारत में फैले हुए अंधविश्वास के संबंध में आज जब पूर्व डीजीपी मोहम्मद वजीर अंसारी से जब यह पहला प्रश्न क्या की गुजरात से इंदौर जाने वाली ऑक्सीजन एक्सप्रेस को रास्ते में दो जगह रोक कर भाजपा के नेताओं और मंत्रियों ने पूजा अर्चना किया lजिससे कई लोगों की जान चली गई lइसे आप क्या समझते हैं? 

उन्होंने साफ लफ्जो में कहा कि जब ऊपर से लेकर नीचे तक अंधविश्वास के माध्यम से विश्व गुरु बनना चाहते हैं lतो बन सकते हैं।  कुछ दिनों तक उनकी वाहवाही को होगी लेकिन बहुत जल्द पर्दा उठने वाला है। गुजरात से इंदौर जाने वाली ऑक्सीजन एक्सप्रेस को रास्ते में दो जगह रोक कर भाजपा के नेताओं और मंत्रियों ने पूजा अर्चना किया lजिससे कई लोगों की जान चली गई ऐसे कीर्तिमान कार्य करने वालों के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज होना चाहिए l

इससे बड़ा देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बात क्या हो सकती है ?ट्रेन ड्राइवर ने जो स्टेटमेंट दिया हैl इस स्टेटमेंट को भारत की सरकार आदरणीय प्रधानमंत्री को गौर करनी चाहिएl

लाठी के डंडे के माध्यम से ज्यादा दिनों तक अपनी बात नहीं मंगवाया जा सकता हैl ट्रेन के देर से पहुंचने के कारण जिन लोगों की मौत हुई हैl ट्रेन रोकने वालों वाले लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिएl ये अलग बात है तमाम संवैधानिक संस्थाओं पर सरकार ने ऐसा कब्जा कर लिया है lइसकी मिसाल भारतीय इतिहास में ढूंढने से भी नहीं मिलेगीl। 

मेरा दूसरा प्रश्न यह था कि पूरे भारत में जमात या मरकज बम तो नहीं फटा; लेकिन २ मई के बाद पूरे भारत में^ चुनाव बम क्या जरूर फटेगा ? इसका जिम्मेदार कौन होगा? 

उन्होंने अपने इस प्रश्न के उत्तर में कहा कि यह बिल्कुल सच है । जिस वक्त कोरोनावायरस भारत में पैर पसार रहा था।  इसका इंतजाम ना कर के जमात या मरकज बम के नाम से पूरे भारत के गांव गांव में नफरत फैलाया गया था। अब गांव की एक भोली भाली औरत भी जान गई है । चुनाव बम के माध्यम से हमारी मौत होने वाली है । इसका जिम्मेवार केंद्र सरकार और राज्य सरकार है । भारत के ५ राज्य की विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव पूरे भारत में ऐसा करो ना बम पड़ेगा जिसकी कल्पना भी भारत के लोग कभी नहीं किए थे। और यकीनन भारत की आम नागरिक को इसके खिलाफ आवाज बुलंद करके ऐसे लोगों के साथ मुकदमा दर्ज कराने की जरूरत है। जिस तरह इंटरनेशनल मीडिया में भारत का सर कोरोनावायरस की रोकथाम में झुका है ऐसा कभी नहीं हुआ था ।

इससे बड़ा देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बात नहीं हो सकती है ट्रेन ड्राइवर ने जो स्टेटमेंट दिया हैl इस स्टेटमेंट को भारत की सरकार आदरणीय प्रधानमंत्री को गौर करनी चाहिएl लाठी के डंडे के माध्यम से ज्यादा दिनों तक अपनी बात नहीं मंगवाया जा सकता है।  ट्रेन के देर से पहुंचने के कारण जिन लोगों की मौत हुई हैl ट्रेन रोकने वालों वाले लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। ये अलग बात है तमाम संवैधानिक संस्थाओं पर सरकार ने ऐसा कब्जा कर लिया है । इसकी मिसाल भारतीय इतिहास में ढूंढने से भी नहीं मिलेगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?