आक्सीजन के अभाव में हो रही मौतों का जबाव देना होगा-,: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्ले

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 25, 2021
336


By; खान अहमद जावेद 

 गाजीपुर : आक्सीजन,बेड,वेंटिलेटर के अभाव में तड़पते कोविड मरीजों की मौतों का जिम्मेदार कौन, योगी मोदी जबाव दो, अस्पतालों में जांच व दवा की व्यवस्था सुनिश्चित करोंकोरोना महामारी मे आपराधिक लापरवाही से हो रही मौतों की घटना के लिए जवाबदेह मोदी- योगी सरकार इस्तीफा दो कोरोना महामारी से आमजन की जान बचाने के लिए कारगर कदम उठाओ आदि नारों के साथ,रजहटी  बल ईचा गांव समेत तुलसी सागर लंका कार्यालय,पर प्रदर्शन कर आवाज उठाई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) के जिला सचिव रामप्यारे राम ने कहा कि कोविड १९ के मरीजों की आक्सीजन बेड, वेंटिलेटर के अभाव में मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है चारो तरफ हाहाकार मचा है।दुसरी तरफ आक्सीजन की कालाबाजारी,ने संकट को और बढ़ा दिया है।भारी तादाद में संक्रमितो की आक्सीजन, वेंटिलेटर,बेड न मिलने के चलते हो रही मौतों के लिए कौन जबावदेह है योगी मोदी को इसका जवाब देना होगा।

उन्होंने कोरोना महामारी की दुसरी लहर को रोकने,बेहतर टेस्ट,दवा की व्यवस्था करने के बजाय चुनावी रैलियों में ब्यस्त मोदी- योगी सरकार से तत्काल इस्तीफा देने की मांग उठाई।तथा सरकारी व नीजी जांघ, इलाज आर टी पीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ाने, तथा २४ घंटे में रिपोर्ट देने की व्यवस्था करने, आक्सीजन रेमडीसीविर व अन्य जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी पर रोक लगाने,प्रवासी मजदूरों की सकुशल घर वापसी तथा तीन महीने तक हर गरीबो को राशन देने,हर महीने हर परिवार को दस हजार रुपए लाकडाउन भत्ता देने की मांग उठाई। कार्यक्रम को नंदकिशोर बिंद,भैयाराम राजभर,सुमित्रा देवी,रामधनी राम,अनिल कुमार,योगेन्द्र भारती,प्रमोद कुशवाहा,शकुंतला देवी,ने सम्बोधित किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?