बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी मामले में संजीवनी हाॅस्पिटल की संचालिका डॉ॰अल्का राय व एसएन राय को किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 21, 2021
263

लखनऊ : मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को बाराबंकी रजिस्ट्रेशन वाली एम्बुलेंस से पंजाब के मोहाली कोर्ट में पेश किया गया था।उसमें एंबुलेंस मामले में बाराबंकी पुलिस ने मऊ से संजीवनी हाॅस्पिटल की संचालिका डॉ.अल्का राय व एसएन राय को किया गिरफ्तार किया है। जिन्हे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। बताते चलें कि इसी एंबुलेंस से मुख्तार अंसारी पंजाब की रोपण जेल से मोहाली कोर्ट में पेशी पर गया था। बाद में बाराबंकी के नंबर वाली ये एंबुलेंस ४ अप्रैल को चंडीगढ़-ऊना हाइवे पर एक ढाबे पर लावारिश खड़ी मिली थी।

डाॅ॰अलका राय व एसएन राय की गिरफ्तारी एंबुलेंस का फर्जी कागजात के आधार पर रजिस्ट्रेशन कराने का आरोप में पूर्व में गिरफ्तार हो चुके अभियुक्त राजनाथ यादव से पूछताछ के आधार पर ही बाराबंकी पुलिस ने की है। इस मामले में बाराबंकी पुलिस ने आईपीसी की धारा ४१९/४२०/४६७/४६८ एवं १२० बी के तहत मामला दर्ज किया है। बाराबंकी पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद के अनुसार एसआईटी जांच के बाद यह गिरफ्तारी की गई है।इस मामला सामने आने के बाद डॉक्टर अलका राय ने कहा था कि माफिया डॉन मुख्तार अंसारी ने जबरन उनसे कागजात पर हस्ताक्षर करवाएं थें।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?