यूपी एसटीएफ ने छापेमारी कर अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री सहित तीन असलाह तस्करों को गिरफ्तार किया!

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 08, 2018
627

आजमगढ़ । यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है । एसटीएफ ने गुरुवार को यूपी के आजमगढ में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शस्त्र (पिस्टल) बनाने वाली फैक्ट्री सहित इस कारोबार में संलिप्त तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में  जुम्मन उर्फ सनऊवर आलम एवं सब्बीर उर्फ बबलू मूल रुप से बिहार के मुंगेर के निवासी है। बतादें को पिछले दिनों वाराणसी क्राइम ब्रांच ने भी जिन दो हथियार तस्करों को पकड़ा है वो भी बिहार के मुंगेर से ही हथियार लाकर यहाँ सप्लाई करते थे। बहरहाल यूपी एसटीएफ ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले अप्रैल माह में जनपद अलीगढ़ में अवैध शस्त्रों को बनाने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड़ हुआ था जिसमे 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार तस्करों से मिले इनपुट के आधार पर बिहार के कुछ अपराधीयों  द्वारा यूपी में रहकर अवैध शस्त्रों का निर्माण किए जाने की बात सामने   आई थी। इस सूचना के आधार पर आजमगढ़ के थाना दीदारगंज में  अवैध असलहो का निर्माण व बिक्री की जानकारी मिली थी।  इस सम्बन्ध में श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उ0प्र0 द्वारा एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसके बाद एसटीएफ ने टीम बना कर नियोजित तरीके से इस फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस सूत्रों के कथनानुसार आजमगढ़ के थाना दीदारगंज में मो. अहमद नाम के व्यक्ति द्वारा कारीगर जुम्मन उर्फ मो. सनावर आलम एवं सब्बीर उर्फ बबलू के माध्यम से फैक्ट्री स्थापित कर अवैध पिस्टलों का निर्माण किया जा रहा था। तथा बड़ी मात्रा में अवैध शस्त्रों को सप्लाई यूपी के कई अन्य जनपदों में की जानी थी। एसटीएफ ने  मौके की नजाकत को देखते हुए स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान  पर घेराबंदी की गयी। और मौके पर भारी मात्रा में अवैध शस्त्रों को बनाये जाने का कार्य चल रहा है।  मौके पर मौजूद उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिसिया कार्यवाई करते हुए उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?