फिर से बनने जा रही है बाहुबली, तैयारी शुरू, पूरी ख़बर जरुर पढिये, Photos

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 31, 2018
735

फिर से बनने जा रही है बाहुबली, तैयारी शुरू, पूरी ख़बर जरुर पढिये, Photos

 
 
फिर से बनने जा रही है बाहुबली, तैयारी शुरू, पूरी ख़बर जरुर पढिये, Photosफिर से बनने जा रही है बाहुबली, तैयारी शुरू, पूरी ख़बर जरुर पढिये, Photos
एस एस राजमौली के निर्देशन में दो भागों में बनी बाहुबली के दूसरा भाग ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 500 करोड़ से ज़्यादा और वर्ल्ड वाइड 1700 करोड़ रूपये की कमाई की।

 

मुंबई। भारतीय सिनेमा की गैर-बॉलीवुड फिल्म के रूप में सबसे अधिक कमाई करने वाली बाहुबली अब फिर से बनने जा रही है। बस फर्क ये है कि इस बार बाहुबली न तो हिंदी बोलेगा न दक्षिण भारतीय भाषा क्योंकि फिल्म भोजपुरी में बन रही है।

इस फिल्म का नाम होगा ‘वीर योद्धा महाबली’ और फिल्म में प्रभास वाली यानि बाहुबली की भूमिका निभाएंगे भोजपुरी फिल्मों के नामी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ। इकबाल बक्श को निर्देशन की कमान सौंपी गई है। मुंबई के पास शिलोत्तर गांव में फिल्म के ट्रेलर को शूट किया जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर के लिए कई घुड़सवारों के साथ निरहुआ पूरी तरह बाहुबली के गेटअप में शूट कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म के ट्रेलर पर लाखों रूपये खर्च किये जा रहे हैं और बाद में मुंबई सहित राजस्थान के कई हिस्सों में फिल्म की शूटिंग होगी। इस फिल्म में निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे भी हैं। बताया जाता है कि फिल्म का ट्रेलर 15 जनवरी को लॉन्च हो सकता है। इस फिल्म को लेकर फिल्म के निर्माता काफ़ी उत्साहित हैं।

 

एस एस राजमौली के निर्देशन में दो भागों में बनी बाहुबली को बेहद पसंद किया गया। इस साल फिल्म का दूसरा भाग रिलीज़ हुआ, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 500 करोड़ से ज़्यादा और वर्ल्ड वाइड 1700 करोड़ रूपये की कमाई की।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?