बैंक से पैसा लेकर घर आ रहे बैंक मित्र को दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने बैग लूट कर

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 15, 2021
422

701x5





701x5


गाजीपुर : दिलदारनगर थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव के पास बैंक से पैसा लेकर घर आ रहे बैंक मित्र को दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने बैग लूट कर भाग गए। पीड़ित के अनुसार उस बैग में एक पोस् मशीन इनके साथ करीब सवा लाख रुपया था। जानकारी के अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के सराय निवासी श्रीनिवास सिंह कुशवाहा यूनियन बैंक के उसियां शाखा के बैंक मित्र का काम करते थे रोज की भांति गुरुवार को भी वह बैंक से पैसा निकासी कर फील्ड में आ रहे थे यह अभी बैंक से १ किलोमीटर फरीदपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि दो नकाबपोश अज्ञात बाइक सवार इनके बाएं तरफ पहुंच कर बैग छीन लिए वहां से फरार हो गए।पीड़ित ने घटना की जानकारी अपने साथी कन्हैया सिंह को दी पास के सेवराई चौकी पहुंचकर उन्होंने मौजूद पुलिसकर्मियों को आपबीती सुनाई सेवराई चौकी इंचार्ज राम कुमार ओझा गहमर कोतवाल अनिल कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और पीड़ित से घटना की जानकारी ली। कुछ देर बाद क्षेत्र अधिकारी जितेंद्र कृष्ण एवं पुलिस अधीक्षक डॉ.ओम प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित से आवश्यक पूछताछ करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज और बैंक डिटेल लेते ही विधिक कार्रवाई में जुट गए।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?