छोटी बेटी की अचानक मौत की खबर से डॉक्टर शलाहुउद्दीन को अजीम सदमा

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 13, 2021
424

By: खान अहमद जावेद

 गाजीपुर: जनपद गाजीपुर इसला हेमासर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर शलाहुद्दीन खान की छोटी बेटी शबनम खातून पत्नी खुर्शीद अहमद खान निवासी पचेरी ,बिहार राज्य अपने मायके विगत कुछ माह पहले अपने माता-पिता से मिलने के लिए आई हुई थी !अचानक १० अप्रैल शाम के वक्त तबीयत खराब हो गई !चंदौली अस्पताल ले जाते समय रास्ते में देहांत हो गया।

इसकी खबर जब जनपद गाजीपुर के इसलाहेमाशरा और आम नागरिकों को ११ अप्रैल को हुआ तो काफी संख्या में डॉक्टर शलाहुउद्दीन के निवास स्थान देवाईथा थाना जमानिया मैं लोग जनाजे की नमाज के लिए उपस्थित हो गए ।बाद नमाज असर देवाईथा के खेल मैदान में जनाजे की नमाज अदा की गई ।और उनके पैतृक कब्रिस्तान में बेटी को सुपुर्द ए खाक किया गया ।

इस अवसर पर जनपद गाजीपुर, बलिया, बक्सर मोहनिया इत्यादि क्षेत्र से काफी संख्या में लोग उपस्थित थे । शलाहूउद्दीन सीपीआईएमएल के राज्य कमेटी के मेंबर होने के कारण अन्य समाज के लोग भी इस अवसर पर काफी संख्या में उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?