जिले में 11 से 14 अप्रैल तक मनेगा 'कोरोना टीका उत्सव' सरकारी समेत निजी क्षेत्र के 76 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 10, 2021
288


गाजीपुर : कोविड-१९ टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी गंभीर नजर आ रहा है और विभाग का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों को कोविड-19 टीकाकरण ल लाभ दिया जा सके । इसको लेकर अब तक कई कवायद की जा चुकी हैं। इस क्रम में पूर्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों को आमजन को जागरूक करने के लिए पत्र लिखा गया था । तो वहीं दो दिन पूर्व टीकाकरण के दोनों डोज लगा चुके लाभार्थियों के मध्य लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया था । वहीं अब एक बार फिर से शासन ने ११से १४ प्रैल तक कोरोना टीका उत्सव मनाए जाने का निर्णय लिया है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि  यह टिका उत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरे देश में मनाया जा रहा है साथ ही आठ अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग मे निर्देश दिया गया है कि ११ अप्रैल ज्योतिबा फुले की जयंती से लेकर 14 अप्रैल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती तक वृहद स्तर पर कोविड़ टीकाकरण 'टीका उत्सव' मनाए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग में मिले निर्देशों के क्रम में इस बार ११ अप्रैल ज्योतिबा फुले की जयंती जो रविवार को पड़ रही है। उस दिन से १४ अप्रैल तक टीका उत्सव के माध्यम से टीकाकरण कराने के लिए जनपद के जिला महिला, जिला पुरुष अस्पताल के साथ ही समस्त सीएचसी, पीएचसी एवं नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही दो निजी नर्सिंग होम को मिलाकर कुल ७६ स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जनपद में पहले स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर के बाद अब ४५ साल से ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। अब तक ११३३९ स्वास्थ्य कर्मी,१०८२६ फ्रंटलाइन वर्कर के साथ ही ६० साल से ऊपर और ४५ साल से ऊपर के  ७२६२७ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। जनपद में अब तक ९४८४० लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है जो लक्ष्य के ४५ प्रतिशत है

इस दौरान डॉ उमेश कुमार ने आमजन से अपील की है कि जिनकी उम्र ४५साल के पार हो चुकी है वह लोग इस टिका उत्सव में शामिल होकर इस ऐतिहासिक पल का गवाह बने और अपना टीकाकरण करा कर कोविड-१९ से दो-दो हाथ करें। साथ ही उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण को कराने के बाद भी लोग मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करना न भूलें ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?