अग्रेंजी शराब के साथ एक तस्कर को पोलिस ने किया गिरफ्तार

By: Izhar
Mar 12, 2021
261

दिलदारनगर : स्थानीय थाना पुलिस और आरपीएफ दिलदारनगर की सयुंक्त टीम ने दिलदारनगर रेलवे जंक्शन से एक तस्कर को गिरफ्तार १२ बोतल अग्रेंजी शराब की बरामद किया गया है । इस सभी मामले में प्रभारी निरिक्षक दिलदारनगर कमलेश पाल ने बताया कि थाने के उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव पुलिस टीम के साथ आरपीएफ कि संयुक्त टीम के द्वारा  दिलदारनगर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या १ पर  संदिग्ध अवस्था में खडे़ युवक कि तलाशी  के दौरान बैग मे रखी १२ बोतल अग्रेंजी शराब बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।पुछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने  अपना नाम  सूरज यादव पुत्र सुनील यादव  निवासी ग्राम हनुमान नगर जानकी नगर थाना पत्रकार नगर जिला पटना बिहार बताया।गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?