अच्छे लोग ज्यादा होने के बावजूद भी संगठित नहीं :पूर्व विधायक शिवगततुला अंसारी

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 12, 2021
669


BY: खान अहमद जावे

गाजीपुर : सोशल वेलफेयर ट्रस्ट दिलदारनगर जिला गाजीपुर एक ऐसा ट्रस्ट है।जो सामाजिक कामों के लिए पहचाना जाता है ।आज गाजीपुर के मोहम्मदाबाद तहसील के गांव मुरकी खुर्द में स्थित शम्स मॉडल स्कूल में ट्रस्ट के संस्थापक डॉ वसीम रजा ने स्कूल पर मौजूद मोहम्मदाबाद ब्लाक प्रमुख राम कृति यादव प्रधानाचार्य राजदा खातून,यूसुफपुर फाटक पर पहुंचकर पूर्व विधायक शिवगततुला अंसारी,सामाजिक कार्यकर्ता शंभूनाथ सिंह अकेला,शायर आशी युसूफपुरी,महबूब आलम खान आदि को संस्था द्वारा प्रकाशित वार्षिक स्मारिका सामाजिक सरोकार को भेंट किया !


इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख राम कृत यादव ने कहा कि आज समाज को जोड़ने का काम कुछ सामाजिक संगठन ही कर रहे हैंl जिसे भुलाया नहीं जा सकता है । वहीं पूर्व विधायक शिवगततुला अंसारी ने कहा कि समाज में अच्छे लोग ज्यादा होने के बावजूद भी संगठित नहीं है lजिसकी वजह से बुरे लोग कम तादाद में होने के बावजूद पूरे समाज को तबाहहो बर्बाद कर रहे हैं lइसलिए बुराई फैलती जा रही हैl अच्छे लोगों को संगठित होने की जरूरत है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?