To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर: पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देशन में अपराध और अपराधियों के बीच चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर के निकट सादात थाना पुलिस ने सादात रेलवे क्रॉसिंग के पास से जिला बदर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । मुखबिर की सूचना पर सादात रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया हैं।गिरफ्तार अभियुक्त मुलायम यादव पुत्र रामलाल यादव निवासी ग्राम सरैया थाना सादात जनपत गाजीपुर हैं।गिरफ्तार अभियुक्त पर अभियोग मु.असं. ५५/२०२१ धारा-१० उ.प्र.गुण्डा नि.अधि.व मु.अ.सं.००८८/२०१८धारा १४७,३२३,4४२७,504 भा.द.वि. तथा मु.अ.सं.०४३४/२०१७ धारा- १४७,३२३,५०४,४५७भा.द.वि.व धारा ३(१),३(२)(५) SC/ST Act पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह, उ.नि. शमीम अहमद, का. सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers