पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी के अंतराल पर धारदार हथियार से युवक की निर्मम हत्या

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 09, 2021
402

सारनाथ थाना अंतर्गत पुलकोहना क्षेत्र में मिला शव क्षेत्र में फैली सनसनी


पुलिस अधीक्षक नगर विकास चन्द्र त्रिपाठी ने कहा जल्द होगी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी

By: बजरंग बलि तिवारी 

वाराणासी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पुलकोहना क्षेत्र में गला रेत कर निर्मम तरीके से धनंजय राय करीब २६ वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। मंगलवार की अलसुबह खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नगर विकास चंद्र त्रिपाठी समेत अन्य आला अधिकारियों के साथ फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम भी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मृतक की शिनाख्त सारनाथ थाना क्षेत्र के खालिसपुर निवासी धनंजय राय के रूप में हुई। वहीं घटना स्थल पर मौजूद पुलिस अधीक्षक नगर विकास चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि जल्द ही हत्यारोपीयो को गिरफ्तार किया जाएगा।


पुलिस के अनुसार सारनाथ थाना क्षेत्र के खालिसपुर के धनंजय राय बैंक से संबंधित लोन पास कराने का काम करते थे सोमवार को धनंजय लगभग सुबह दस बजे बाइक से घर से निकले थे व मंगलवार की सुबह लगभग प्रातः काल छः बजे पुराना पुल चौकी के पीछे पुलकोहना में निर्मम तरीके से गला रेता हुआ शव मिला। जिसकी सूचना नमाज अदा करके घर वापस लौट रहे क्षेत्रीय लोगों ने पुराने पुल चौकी पर दिया । तत्पश्चात सूचना मिलते ही घटनास्थल पर आला अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।जांच से यह पता चला की धारदार हथियार से हत्या को अंजाम दिया गया है।

वहीं घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।क्षेत्रीय लोगों व परिवार के सदस्य न्याय के लिए लगभग ३ से ४ घंटे तक पुराने पुल चौकी के समीप चक्का जाम कर मामले की जल्द जांच कर उचित कार्रवाई व न्याय की गुहार लगाने के लिए एकत्रित हो गए।चक्का जाम को हटाने के लिए आला अधिकारियों के साथ मौके पर कई थाने की पुलिस टीम भी मौजूद थी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?