नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप गाजीपुर में

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 07, 2021
341


By.खान अहमद 

 गाजीपुर : जिस जनपद गाजीपुर में ८ कुलपति दिया हो, सीमा की हिफाजत हो या जंगे आजादी की लड़ाई हो कभी भी किसी से पीछे नहीं रहा हैl अलग बात है जो मुकाम मिलना चाहिए था वह जनपद गाजीपुर को आज तक नहीं मिलता हैl

पावरलिफ्टिंग जूनियर नेशनल चैंपियनशिप गाजीपुर में दिनांक १७ से २१ मार्च तक आयोजित होगी, आमतौर पर नेशनल चैंपियनशिप लेबल की प्रतियोगिताएं किसी भी राज्य के राजधानी में ही आयोजित होती हैं। ६ बार बेस्ट कोच के लिये गवर्नर एवार्ड प्राप्त करने वाले संजय राय जो इस समय सहजानंद पी जी कालेज गजीपुर में खेल प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। 

उन्होंने अपने विशेष भेंटवार्ता में बताया कि गाजीपुर के पावरलिफ्टिंग के इतिहास को देखते हुवे 'इंडियन पावरलिफ्टिंग एशोशिएसन" ने उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले को इस प्रतियोगिता के लिये अप्रूवल दिया हैl, ज्ञात हो कि गाज़ीपुर से दो खिलाड़ी अमित राय(रिंकू) और अरबिंद शर्मा में ४-४ बार इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।२००४ में अमित शर्मा एशिया चैंपियन भी हुवे।

इस चैंपियनशिप में सभी ३२ राज्य से लगभग ६०० खिलाड़ी भाग लेंगे इसके मद्देनजर जिले के सभी होटल और मैरेज हाल के मालिकों ने गाज़ीपुर पावरलिफ्टिंग एशोशिएसन को अपना भरपूर सहयोग दिया है।१६ मार्च तक सभी टीमें गाज़ीपुर आ जाएंगी १७ मार्च को हर स्टेट के खिलाड़ी मार्च पास्ट में हिस्सा लेंगे।

गाज़ीपुर पावरलिफ्टिंग एशोशिएसन में मुख्य रूप से अध्यक्ष बिनय कुमार सिंह, मुख्य संरक्षक जिलाधिकारी गाज़ीपुर हैं, अन्य माननीय पदाधिकारी- राजन सिंह, मनोज कुमार सिंह, मोहित श्रीवास्तव, सजीव सिंह,एबादुर रहमान,ताजीम अहमद,अमित सैनी, सशि ज्योति पांडे,पुनीत सिंघल, महेश प्रताप सिंह,प्रांशु राय आदि सभी ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, ये नेशनल चैंपियनशिप गाज़ीपुर के इतिहास में एक नया इतिहास बनाएगीl ऐसा हम सभी को विश्वाश है, इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथी उत्तरप्रदेश के खेल एवम युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी होंगे, संजय राय शेरपुरिया समापन समारोह के अतिथि होंगे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?