भूमि विवाद में तीन लोगो का पुलिस ने किया चालान

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 07, 2021
227

by : अब्दुल जब्बार 

भेलसर : मवई थाना क्षेत्र की चौकी सैदपुर अन्तर्गत दो अलग-अलग गांवों में भूमि विवाद में पुलिस ने तीन लोगों का शांति भंग की आशंका में चालान किया है।सैदपुर चौकी प्रभारी विनय यादव के मुताबिक ग्राम सैदपुर में शिव गोविंद पुत्र राधेश्याम व कमला पुत्री राधेश्याम के बीच पारिवारिक कलह के चलते विवाद हो गया।विवाद की सूचना कमला ने पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शिव गोविंद को थाने पकड़ लाई और शांति भंग की आशंका में धारा १५१  के तहत चालान कर दिया।दूसरा मामला सैदपुर चौकी क्षेत्र के अमराई गांव का है।यहां अंजनी कौशल पुत्र राम दयाल व जग्गू पुत्र वीर बली के मध्य पुश्तैनी जमीन पर कब्जेदारी को लेकर झगड़ा हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने पकड़ लाई और दोनों का शांति भंग की धारा में चालान कर दिया।मवई के थाना प्रभारी विश्वनाथ यादव ने इसकी पुष्टि की।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?