३२ वर्षीय अज्ञात महिला ट्रेन से कट कर हुई मौत

By: Izhar
Mar 05, 2021
244

दिलदारनगर। जमानियां रेलवे स्टेशन के डाउन लाइन में शुक्रवार की सुबह अज्ञात ट्रेन कट कर । शव कई टुकड़ो में विभक्त हो गया था। घटना की जानकारी होने पर पहचान करने वालो की भीड़ लगने लगी। बताते चले कि यह महिला पीले व काले रंग की साड़ी व लाल स्वेटर पहनी थी और उसका शरीर कई भागों में कट गया है। उसका हाथ कही और धड़ कही और तो पैर कही और कटा हुआ है। चेहरा, सर,शरीर के चिथड़े उड़ गये थे। जिससे शिनाख्त करने में परेशानी हो रही है। वही मौके पर पहुंचे आरपीएफ स्टाफ ने शव का शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया ।बहुत देर बाद शव का शिनाख्त रुक्मिना पत्नी श्रवण प्रजापति ग्राम पलिया दिलदारनगर के रूप में हुई। रुक्मिना अपने पिता लालजी प्रजापति निवासी जमानियां रेलवे स्टेशन वार्ड नं 5 के यहां आई हुई थी। अज्ञात कारणों के वजह से उसने आत्महत्या कर लिया। मृतिका का भाई अशोक प्रजापति ने बताया कि वह मानसिक विछिप्त थी और रुक्मिना सुबह 3 बजे के करीब ही बिना बताये घर से निकली थी। इस घटना की जानकारी होने से परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल है।दिलदारनगर जीआरपी प्रभारी विष्णु कांत मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?