मरकजी सीरत कमेटी की तरफ़ जश्न मेराजुन्नबी जुलूस के सिलसिले में दिया गया ज्ञापन

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 04, 2021
398


by : मो,हारुन

जौनपुर:  मरकरी सीरत कमेटी के सदर जनाब जफर मसूद के नेतृत्व में आज एडीएम जौनपुर को जुलूस में जैसा जश्न ए मेंराजचन्नबी 11 मार्च 2021 को मनाने के सिलसिले में दिया गया ज्ञापन इस सिलसिले में मरकरी सीरत कमेटी के सदर जफर मसूद द्वारा कहा गया है किया जुलूस औलिया मस्जिद सुतहट्टी बाजार से उठकर कोतवाली चौराहे  होते हुए अटाला  मस्जिद में जाकर खत्म होता है जिसमें शहर के तमाम अंजुमन तथा फनसिफागिरी के अखाड़े शामिल होते हैं जुलूस से पहले मस्जिद सुतहट्टी में बाजार एक जलसे का आयोजन किया जाता है इसके बाद कोतवाली चौराहे पर किदवई पार्क में कौमी एकजहती जलसे का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी १० मार्च को एक नातिया मुशायरा का आयोजन पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद की याद में रात्रि ८ बजे अटाला मस्जिद पर किया गया है इस मौके पर उपस्थित रहे इरशादअहमद मंसूरी अरशद अंसारी हाजी अजमत खान मोहम्मद शाहनवाज फिरोज अहमद शाहिद कमर साजिद खान मेहताब सिद्दीकी अजमत अली लोग उपस्थित रहे। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?