हस्त शिल्पकार पर सरकार क्यों नहीं दे रही ध्यान शिल्पकार ने कहा हमारी आखिरी इच्छा है मैं देश के प्रधानमंत्री से करूं मुलाकात व उन्हें करू कुछ भेंट

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 20, 2021
353


बजरंग बलि तिवारी 

वाराणसी : भारतीय सभ्यता को अपने हाथों से प्रदर्शित करते हैं कलाकार लेकिन आज तक नहीं दिया किसी ने ध्यान शिल्पकार के साथ कार्य करता है पूरा परिवार भारतीय सभ्यता को मूल रूप से दर्शाते हैं कलाकार लेकिन उन्हें कोई सुविधा नहीं दिया जाता है । 

आपको बताते चलें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में हस्तशिल्प कारों का हाल बेहाल है क्योंकि ऐसे शिल्पकार के ऊपर किसी ने अब तक ध्यान ही नहीं दिया।लेकिन शिल्पकार अपने भारत देश की सभ्यता को लगन व मेहनत से दर्शाने का काम कर रहे हैं लेकिन ऐसे कलाकारों को कोई सुख सुविधा मुहैया नही किया जाता है कलाकार कहते हैं सरकार सुविधा देती है लेकिन वह बिचौलियों तक ही सिमट कर रह जाता है।


जिसके कारण हम लोगो का हाल आए दिन दयनीय होता जा रहा है।हम जैसे कलाकार अपने कला का प्रदर्शन काफी बारीकियों से करते हैं और भारत की संस्कृति व सभ्यता को प्रकट करते हैं लेकिन अब तक कोई सुविधा हमें नहीं मिल पा रहा है।

वही वाराणसी हाथी गली, दादुल चौक,कालभैरव विशेश्वरगंज के कलाकार घनश्याम सेठ का कहना है कि मैं देश के प्रधानमंत्री से एक मुलाकात करना चाहता हु ताकि उन्हें कुछ अवगत कर सकू व अपने द्वारा की गई कलाकृतियों को कुछ भेंट भी कर सकू।कई बार मैंने इसके लिए गुहार लगाई लेकिन आज तक कोई मेरे ऊपर ध्यान नहीं दिया जिसके कारण मैं अब ऐसे बिचौलियों पर भरोसा रखने के काबिल भी नहीं रहा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?