जौनपुर:डार्क मे रख कर डार्क रूम सहायक की पोस्ट लेने पहुंचा युवक धाराया

By: Riyazul
Feb 19, 2021
387

जौनपुर: फर्जी नियुक्ति पत्र के सहारे अधिकारियों को डार्क में रखकर डार्क रूम सहायक पद की नौकरी हासिल करने के प्रयास में एक युवक कानून के शिकंजे में फंस गया है। यूपी के एटा से जौनपुर आया था सरकारी मुलाजिम बनने लेकिन बन गया मुल्जिम। लाइनबाजार थाने की पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

हकीकत मे एटा जिले के मैनपुरी रोड पर स्थित अलीगंज के निवासी नित्यानंद सिंह पुत्र स्वर्गीय भूप सिंह ने बीते २५ अगस्त २०२० को मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर को महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाये यूपी द्वारा जारी किया गया एक नियुक्ति पत्र सौपा, इस पत्र में आदेश है कि मथुरा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बल्देव में तैनात स्वास्थ्य कार्यकर्ता भूप सिंह की सेवाकाल में मृत्यु हो गयी। मृतक आश्रित नित्यानंद सिंह को जौनपुर में डार्क रूम सहायक पद पर नियुक्त किया जाय। 

सीएमओ ने इस पत्र की जांच पड़ताल के लिए लखनऊ मुख्यालय भेजा। जांच मे पता चला कि यह नियुक्ति पत्र पूरी तरह से फर्जी है। यह रिपोर्ट २१ जनवरी को सीएमओं को प्राप्त हो गया था। आज नित्यानंद पुनः सीएमओ कार्यालय पहुंचकर नियुक्त करने का अनुरोध किया तो सीएमओ ने तत्काल लाइनबाजार पुलिस को बुलाकर उसे सौप दिया तथा इस मामले की लिखित तहरीर भी दिया है। लाइनबाजार पुलिस उसे हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है वही आरोपी युवक का कहना है कि वो सही है लेकिन कही न कही से वो सरकारी मशीनरी का शिकार हुआ है ।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?