संत अतुलानंद रेजिडेंशियल अकेडमी में "ऋतुराज महोत्सव" का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 17, 2021
266

 बसंत पंचमी पर माता सरस्वती का हुआ पूजन अर्चन


by : बजरंग बलि तिवारी

वाराणसी : संत अतुलानंद होलापुर एकेडमी के प्रांगण में विगत चालीस वर्षों से हो रहे ऋतुराज महोत्सव को इस बार भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जिसमें बहुआयामी प्रतिभाओं व अद्भुत झांकियां प्रस्तुत की गई,कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रुप में आए डीआईजी सीआरपीएफ राकेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर आरंभ किया।बसंतोत्सव में विद्यालय में छात्रों द्वारा विज्ञान,गणित,कंप्यूटर एवं कला विभाग से संबंधित प्रोजेक्ट,अनोखे मॉडल व रंगारंग नृत्य सुंदर झांकियां और अभिभावकों की उपस्थिति कार्यक्रम में समा बांध रही थी।


और वही सनातनी परंपरा की नींव के रूप में वेदांगो समेत विश्व प्रसिद्ध पुस्तकों की ज्ञान प्रवाहिनी,प्रदर्शनी, वोकल फॉर लोकल से प्रेरित हस्तशिल्प कलाएं व बनारसी कारीगरी की रौनक लिए पंडाल में दिखी साथ में  बनारस के प्रसिद्ध व्यंजन का आनंद भी आगंतुकों ने उठाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अविनाश पांडे ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों,अभिभावकों एवं सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया व विशाल सिंह एवं डॉ दिव्या ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।


इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से डॉक्टर शिप्रा धर,डॉ॰मनोज श्रीवास्तव,प्रोफेसर प्रदोष मिश्रा,डॉ॰संतोष सिंह,अशोक कपूर कन्वीनर, प्रो॰ निशांत, सुभाष यादव,अनुपम रघुवंशी,मंजू द्विवेदी,सरोजिनी महापात्रा के साथ अनेकों अभिभावक उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?