दो पक्षों मे मामूली विवाद को लेकर हुई फायरिंग, तीन जख्मी

By: Rajesh
Jun 04, 2018
448

ग़ाज़ीपुर। रविवार की देर शाम खानपुर थानाक्षेत्र के मधुबन गांव में हुई फायरिंग से दो पक्षो के तीन लोग घायल हो गये।जिसमें बेचन ऊर्फ जयप्रकाश सिंह 45 व आनन्द मोहन तिवारी के पैर में गोली लगी।जबकि एक दूसरे युवक मयंक तिवारी को असलहा की बट से मुह पर मार कर उसे घायल कर दिया गया।मौके पर पहुंचे सीओ सैदपुर और थानाध्यक्ष ने घायलों को अस्पताल में ईलाज के लिये भिजवाया। खानपुर थानाध्यक्ष शैलेष यादव ने बताया कि मधुबन गांव में सरपट काटने के विवाद में छेदी तिवारी और जितेन्द्र नाथ तिवारी के परिवार आमने सामने आ गये थे।दोनो पक्षों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी दी थी।आज शाम बेचन सिंह के दरवाजे पर दोनों पक्ष एक बार फिर आमने सामने आ गये।दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई।इस बीच एक पक्ष की ओर से चले असलहा की गोली से बेचन सिंह पुत्र स्व0 तेजबहादुर सिंह और आनन्द मोहन पुत्र मीनू तिवारी बुरी तरह घायल हो गये।जबकि मयंक पुत्र जितेन्द्र नाथ तिवारी को असलहे की बट से मुह पर मार कर घायल कर दिया गया।


Rajesh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?