जेसीआई जौनपुर चेतना ने दिलाई नैतिकता की शपथ

By: Riyazul
Feb 04, 2021
285

जौनपुर : सामाजिक संस्था जेसीआई चेतना महिला शाखा ने आज नेहरू बालोद्यान सीनियर सेकेंडरी स्कूल कन्हईपुर में कक्षा ९ से १२ तक के छात्रों को कोविड-१९ की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कई चरणों में नैतिकता की शपथ दिलाई ।

उनको नैतिकता दिवस के बारे में जानकारी दी गई जेसीआई इंडिया के द्वारा आज के दिन को नैतिकता दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसमें जेसीआई द्वारा प्रत्येक शहरों के स्कूल ,पार्क कालेजों, अस्पतालों में आम नागरिक को नैतिकता की शपथ दिलाई जाती है।

इसी गाइडलाइन को मध्य नजर रखते हुए आज शहर में स्थित विद्यालय, पार्क एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगभग २००० लोगों को शपथ दिलाई गई एवं इमानदारी की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से नेहरू बालोद्यान मे जेसी रीता कश्यप ने कार्यक्रम का आयोजन किया संस्था के पूर्व अध्यक्ष मधु गुप्ता ने बच्चों को शपथ दिलाई और नैतिकता को अपने जीवन में अमल करने की शिक्षा दी कार्यक्रम का संचालन सचिव अभिलाषा श्रीवास्तव ने किया संपूर्ण कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक चंद्रकला सिंह विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रियंका सिंह व विद्यालय के शिक्षक गण का भरपूर सहयोग रहा।

इस अवसर पर अंजु जयसवाल शारदा गुप्ता, सोनी जायसवाल ममता गुप्ता व संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?