फिरौती की रकम न मिलने पर कर दी मासूम की हत्या

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 01, 2021
256


by: बजरंगबली तिवारी

वाराणसी : थाना सारनाथ अंतर्गत पैगंबरपुर का निवासी मंजे कुमार का पुत्र ९ वार्षिक विशाल कुमार को विगत २९ जनवरी २०२१  दोपहर लगभग २ बजे के करीब सारनाथ क्षेत्र के वैष्णो नगर कॉलोनी से किसी अज्ञात के द्वारा अपहरण कर लिया गया । जिसके बाद विशाल के घर पर एक पत्र लिखकर फेंक दिया  जाता है कि, वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र में विशाल को लेकर जा रहा हूं  एक घंटे के अंदर ५० हज़ार दे दो वरना इस को मौत के घाट उतार देंगे। 

जिसकी सूचना सारनाथ थाना अध्यक्ष के साथ पुरानापुल चौकी प्रभारी को दिया जाता, है पुरानापुल चौकी प्रभारी के द्वारा क्षेत्र की कैमरे के माध्यम से सीसी फुटेज को खंगाला जा रहा था और पुलिस के द्वारा वीडियो को इकट्ठा किया जा रहा था.वहीं दूसरी तरफ थाना प्रभारी सारनाथ के पास फिरौती वाला पत्र मौजूद है बच्चे की लापता होने के चौथे दिन आज  सारनाथ क्षेत्र के पैगंबरपुर स्थित बी एस कान्वेंट स्कूल के पीछे हत्या कर फेंकी गई लाश  जिससे पूरे इलाके मे सनसनी फ़ेल गई । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?