घर की पेंटिंग करने का बकाया पैसे न मिलने पर दो युवकों ने एक महिला की कैची से किया निर्मम हत्या

By: Riyazul
Feb 01, 2021
279

जौनपुर - नगर थाना कोतवाली अंतर्गत खुरचनपुर की एक ४० वर्षीय महिला नीतू सिंह पत्नी डा. विजय सिंह ने अपने मकान की रंगाई पुताई दो युवकों द्वारा कराया था जिसके बकाया रुपये पैसे को लेकर आज  को लगभग तीन बजे दो युवकों द्वारा नीतू सिंह को घर में घुसकर घर में रखीं कैची से कई प्रहार कर निर्मम हत्या कर दिया गया।

नीतू सिंह पर कैची द्वारा प्रहार करने वाले दोनों युवकों को मौके पर ही पुलिस ने पकड़ लिया, तथा कैची द्वारा हमले के बाद घायल नीतू को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया, जिसके बाद पुलिस ने मृत नीतू के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज, दोनों युवकों को अपने हिरासत में लेते हुए विधिक कार्यवाही में जुटती।

मृतका नीतू सिंह के पति जनपद से बाहर रहते हैं जिनके आने का पुलिस इंतजार कर रही हैं, आपको बता दे की मृतका मूल निवासी जलालपुर थाना सरायख्वाजा की रहने वाली है जो नगर थाना कोतवाली अंतर्गत खुरचनपुर में विगत तीन वर्ष पहले जमीन खरीद कर अपना मकान बनवा कर रह रही थी, मृतका के दो पुत्र हैं जिनका नाम प्रदीप कुमार उम्र १७ वर्ष दूसरा संदीप कुमार २२ वर्ष, इस निर्मम हत्या से पूरा परिवार गहरे सदमें व शोक में डूब गया हैं।मृतका नीतू सिंह की हत्या करने वाले दोनों युवक ईशापुर के बताए जा रहे हैं 



Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?