कोविड -१९ के दृष्टिगत दिये गये निर्देश को ध्यान मे रखते हुए ७२ वा गणतन्त्र दिवस धूमधाम मनाया गया

By: Izhar
Jan 26, 2021
369


दिलदारनगर : दिलदारनगर क्षेत्र के करिमपुरा स्थित मदरसा जामिया करिमिया कालेज में शासन द्वारा कोविड -१९ के दृष्टिगत दिये गये निर्देश को ध्यान मे रखते हुए ७२ वा गणतन्त्र दिवस  धूमधाम से  मनाया गया।


ध्वजारोहण प्रधानाचार्य शफिकुर्रहमान द्वारा किया गया। उसके पश्चयात सिद्रा व बुशरा खातून ने राष्ट्रीय गित पेश किया।हाफिज़ अब्दुल्लाह ताहिर ने तिलावते खुरान पेश कि वही जैनब,मंतशा नाज़ ने नात  पेश किया।वही बच्चों में तलअत मोहम्मदी ने देश भक्ति गित प्रस्तुत कर सबका दिल जित लिया। इस मौके पर मोहम्मद अलीमुद्दीन शमीम अहमद मोहम्मद तव्वाब,मोहम्मद अकबर अली,जफर अली,मास्टर शमीम,मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?