जौनपर के स्वामी विवेकानंद इन्टर कालेज में तैनात शिक्षक गोरखनाथ सिंह पर छात्रों के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 25, 2021
275


by : मो, हारुन

जौनपुर स्वामी विवेकानंद इन्टर कालेज के छात्राओ ने आरोप लगाया है कि शिक्षक गोरखनाथ आयदिन छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करते थे हरकतों से आजिज आ कर विद्यालय की छात्राओं ने कालेज के प्रधानाचार्य विनोद कुमार तिवारी से लिखित शिकायत किया तो प्रधानाचार्य ने जो जबाब दिया इससे उनकी भी निष्ठा बेटियों के प्रति गलत संकेत देती है। छात्राओं ने बताया कि प्रधानाचार्य ने कहा कि क्या करे मास्टर को फांसी लगा दे या गोली मार दे। आज इस मामले को लेकर छात्राओं के परिजनों ने कालेज में हंगामा खड़ा किया तो घटना स्थल कालेज परिसर में पुलिस भी सूचना मिलने के बाद पहुंच गयी। छात्राओं ने पुलिस से भी खुला शिक्षक गोरखनाथ सिंह के उपर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया परिवार के लोगों ने शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग किया है। इस घटना के बाबत खबर यह भी है कि छात्राओं द्वारा थाना मे घटना की तहरीर दिया गया है 

घटना के बाबत थाना प्रभारी मड़ियाहूं से सीयूजी नंबर पर जानकारी करने पर उनका जबाब था कि लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी। यहां पर छात्रायें कहती है तहरीर दे दिया है पुलिस के थानेदार कहते हैं तहरीर नहीं मिली है। जबकि पुलिस के सामने छात्राओं ने शिक्षक आरोप लगाया उसे संज्ञान नहीं लिया गया है


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?