बच्चों बच्चों के विवाद में दलित परिवार के घर में घुसकर पुरुष सहित महिलाओं को बुरी तरह मारा पीटा पुलिस नही किया मामला दर्ज

By: Riyazul
Jan 25, 2021
242


जौनपुर : नगर कोतवाली अंतर्गत पुरानी बाजार के एक दलित परिवार के बच्चों से यादव जाति के बच्चों के विवाद में घर में घुसकर पुरुष सहित महिलाओं को दिनांक २४ जनेवारी २०२१ की शाम यादव लोगों ने बुरी तरह मारा पीटा, साथ ही जाति सूचक शब्दों की गाली दिया गया, पीड़ित महिलाएं न्याय की गुहार में पहुँची थाना कोतवाली, नहीं लिखा गया मुकदमा।

दलित परिवार की पीड़ित महिला सीला देवी ने नगर कोतवाल पर लगाया गाली देकर भगाने का आरोप, पीड़ित परिवार की महिलाओं ने न्याय की गुहार में पुलिस अधीक्षक के आवास का लगाया चक्कर, नहीं मिला न्याय।

जहाँ एक तरफ उत्तर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री महिलाओं के सुरक्षा के प्रति सजग हैं जिसके तहत प्रदेश के हर पुलिस थाना में महिला हेल्प डेक्स स्थापित किया गया हैं वही दूसरी तरफ जौनपुर के नगर कोतवाली में दलित परिवार की महिलाओं को थाना प्रभारी भद्दी भद्दी गाली दे महिला पुलिस द्वारा थाने में बंद करने की धमकी देते हुए भगाने की घटना उजागर हो रही हैं, सवाल यह उठता हैं कि जब प्रदेश में महिलाओं के प्रति पुलिस का रवैया ठीक नहीं हैं तो ऐसे में महिला सुरक्षा की जिम्मेदारी कैसे होगी।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?