फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में कुर्रा की टीम बनी चैंपियन

By: Izhar
Jan 25, 2021
365


गोड़सरा : बलुवा स्तिथ ऐतिहासिक बदरुद्दीन मेमोरियल फुटबॉल मैदान पर इतवार को बदरुद्दीन मेमोरियल फूटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कुर्रा बनाम पुफवाओं के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच 90 मिनट के खेल में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। निर्धारित समय की समाप्ति के बाद पांच-पांच बॉल का पेनाल्टी शूटआउट कराया गया, जिसमें कुर्रा की टीम को जीत मिली।फाइलन मैच के मौके पर खिलाड़ियों व दर्शकों को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि बासपा युवा नेता परवेज खां ने कहा कि फुटबॉल एक महत्वपूर्ण खेल है। हार-जीत को दरकिनार करते हुए खेल को हमेशा सकारात्मक सोच के साथ खेलना चाहिए। दोनों हीं टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि कमसार-व-बार में इस प्रकार के खेल के आयोजन किए जाने से खासकर कमसारोबार क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपने अंदर छिपे प्रतिभा को दिखाने का भरपूर अवसर मिलता है। टूर्नामेंट का मैन ऑफ द मैच कुर्रा के गोलकीपर विकास और मैन ऑफ द सीरीज फुफवाओं से शाहबाज खान रहे। मैच का कॉमेंटेटर सैफ अली खां व रैफरी अबरार खां थे और लाईन मैन मंटू व वसीम खां रहे। इस दौरान मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख रशीद खां, सुबोरतो खिलाड़ी ऐनुलहक खां, पूर्व 'बीएमएफसी' फुटबॉलर सगीर खां, दिलशाद खां, मोनू मिस्बाह, अकबर खां, एजाज़ अहमद, डॉ.जावेद खां, सज्जाद खां, कामरान खां, सलाम खां, आतिफ, राजू आदि सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?