उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद का नहीं हुआ है किसी गुट में विलय -डॉ सुभाष चंद्र सिंह

By: Riyazul
Jan 15, 2021
259

जौनपुर : उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद जौनपुर के जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि तथाकथित दूसरे गुट के प्रधानाचार्य परिषद के कथित पदाधिकारीगण यह भ्रामक प्रचार कर रहे हैं कि उक्त प्रधानाचार्य परिषद का विलय उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद में हो गया है,और एक गुट बन गया है जो कि गलत और एक सफेद झूठ है।

उन्होंने अवगत कराया है कि वह उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद शुक्ला गुट में विश्वास रखते हैं जो कि एक रजिस्टर्ड संस्था है, और उन्होंने विश्वास दिलाया है कि जनपद जौनपुर के सभी प्रधानाचार्य उन्हीं की संस्था में क्रियान्वयन करते रहे हैं। येन केन कुछ लोग जिनका संस्था से कुछ भी लेना देना नहीं है भ्रामक प्रचार कर रहे हैं ,अत  संगठन के सभी प्रधानाचार्यो से अपील है कि वह भ्रामक  अफवाहों से दिग्भ्रमित ना हो, परिषद की होने वाली मीटिंग की सूचना उनको दूरभाष द्वारा दी जाएगी।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?