प्रधानमंत्री योजना अंतर्गत बनी सड़क की वजूद खतरे में

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 11, 2021
296

By. जावेद विन अली

गाजीपुर : पूरा भारत हो या राज्य सरकार कुछ कहती है लेकिन जमीनी स्तर से हकीकत कुछ और होती है।  उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया के अनुसार उत्तर प्रदेश की तमाम सड़कें गड्ढा मुक्त हो चुकी हैं। लेकिन यह सच नहीं है । जनपद गाजीपुर के तहसील थाना विकास खंड मोहम्मदाबाद निवासी रामप्रवेश राम ग्राम पोस्ट बालापुर परगना तहसील विकासखंड मोहम्मदाबाद जिला गाजीपुर ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्रार्थना पत्र दिया है। पूर्व पंचायत सदस्य रामप्रवेश का का कहना है कि हमारे ग्राम सभा बालापुर के मेन रोड चट्टी से उत्तर तरफ जाने वाली 3 किलोमीटर की खेमपुर ग्राम सभा तक प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत सड़क बनाई गई थी। 

सड़क के किनारे बालापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी मौजूद है। यहां सड़क गड्ढा से काफी खराब हो चुका है। इस संपूर्ण संपर्क मार्ग पर ग्राम वासियों का आना जाना लगा रहता है। सभी ग्राम वासियों को बड़े कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। चारों तरफ कंकड़ पत्थर उखड़ कर इधर उधर गड्ढे गड्ढे हो गए हैं । आम जनता को आने जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा है।लोग प्रतिदिन घायल होते जा रहे हैं। इस रोड का मरम्मत करवाना आवश्यक हैl इस संबंध में रामप्रवेश ने दिनांक ५ जनवरी २०२१ को संपूर्ण दिवस पर पत्र दिया हैl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?