जमानीया कोतवाली में अचानक औचक निरीक्षण से पुलिस कार्मियों में अफरा तफरी मच

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 09, 2021
364


जमानियां : पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना दिवस के अवसरपर जमानीया कोतवाली में अचानक औचक निरीक्षण से पुलिस कार्मियों में अफरा तफरी मच गयी।  पुलिस अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश सिंह कोतवाली पहुंचे और सीधे महिला हैल्प डेस्क पर मौजूद महिला कांस्टेबल से आने वाली शिकायतों एवं उसके निस्तारण के बारे में जानकारी ली महिला आरक्षी ने श्री सिंह को बताया कि कुल १८० आवेदन प्राप्त हुए है और सभी का निस्तारण कर दिया गया है।

जिस पर उन्होंने संतुष्टि जाहिर की और रजिस्टर पर दर्जन करने के साथ ही पोर्टल पर भी अपडेट करने का निर्देश दिया। थाना परिसर‚ मालखाना‚ बैरिक आदि सहित अपराध से संबंधित रजिस्टर आदि की गहनता से जांच की। इस दौरान श्री सिंह ने आईजीआरएस में कुल लंबित ४३ मामलों पर कड़ी नाराजगी जतायी और जल्द से जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया। वही उन्होंने रजिस्टर नंबर ८ सहित विवेचना रजिस्टर‚ विवेचना रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, कोविड-१९ केयर‚ बीट सूचना रजिस्टर, पाटपीआई रजिस्टर, मिशन शक्ति आदि से संबंधित रजिस्टरों का अवलोकन किया और विवेचना में लंबित ५९ मामलों को निस्तारण करने का निर्देश दिया।


जिसके बाद वे क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुँचे जहाँ जिर्णोधार हुए भवन का लोकार्पण किया। श्री सिंह ने सीओं कार्यालय से पैदल कोतवाली पहुंचे और थाना दिवस पर फरीयादियों के फरीयाद सुनने के लिए बैठ गये। एक एक कर उन्होंने दर्जनों मामलों में सुयुक्ति टीम बना कर मौके पर जा कर निस्तारण करने के निर्देश दिये गये है। जिसकी समीक्षा की जाएगी। वही उन्होंने गैंगस्टर के आरोपितों के संपत्ति को कुर्की के लिए चिह्नित करके व त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। पुलिस कर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करते ड्यूटी करने का निर्देश दिया। इस संबंध में डॉ  सिंह ने कहा कि कोतवाली का बाउंड्री नही है। जिसको शासन में भेज कर कराया जाएगा।


निर्माणधीन आरक्षी बैरिक में कुछ कमियां पायी गयी है। जिसको लेकर संबंधित ठेकेदार को दिशा निर्देश दिया जाएगा। बताया कि जमीन संबंधित मामले जो थाने में आ रहे है। उसका निस्तारण करने के लिए थाना दिवस के अवसर पर बुला कर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम उसका निस्तारण कराये। इस अवसर पर एसडीएम शैलेन्द्र प्रताप सिंह‚ ईओ अब्दुल सब्बुर  क्षेत्राधिकारी हितेन्द्र कृष्ण‚ कोतवाल राजीव कुमार सिंह‚ उपनिरिक्षक अनिल कुमार पाण्डेय‚ उपनिरिक्षक मंशाराम गुप्ता‚ उपनिरिक्षक संतोष कुमार‚ उपनिरिक्षक सेनापति सिंह आदि मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?