स्कुली बस व कार की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर कारचालक की मौके पर दर्दनाक

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 09, 2021
303


by : मो, हारुन

जौनपुर : थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित सई नदी पर बने बरगुदर पुल पर शनिवार को जौनपुर  - प्रयागराज मार्ग पर स्कूल बस व कार की आमने - सामने की जोरदार टक्कर में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार दो अन्य व स्कूल की चार छात्रायें भी घायल हो गई। मृत चालक का शव गाड़ी में बुरी तरह से फंस गया था जिसे निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ीडा. भीमराव अंबेडकर इंटर कालेज यादवगंज की स्कूल बस छात्राओं को लेकर लाला बाजार की तरफ से स्कूल आ रही थी कि बरगुदरपुल पर सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक कार दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर मे स्कूल बस से जा टकराई। टक्कर इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उनका नाम पता नही ज्ञात हो सका। कार में सवार घायल दो लोगो को व बस में सवार चार छात्राओ को इलाज हेतु स्कूल के लोग मौके पर पहुंचकर शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?