पुलिस लाइन सहित कई विद्यालयों में हुआ फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 09, 2021
328


गाजीपुर : राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शनिवार को फाइलेरिया उन्मूलन जन जागरूकता कार्यक्रम जनपद के लूदर्स कॉन्वेंट स्कूल, राजकीय महिला इंटर कॉलेज महुआबाग के साथ ही पुलिस लाइन में चलाया गया। इन तीनों स्थानों पर करीब ९५० लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गयी । इन सभी लोगों को एक दिन पूर्व ही बता दिया गया था कि सभी लोगों को भोजन करके आना है, जिसके पश्चात उन्हें दवा खिलाई जाएगी।


कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और एसीएमओ डॉ डीपी सिन्हा ने बताया कि शनिवार को इस कार्यक्रम की शुरुआत लूदर्स कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर अल्फोंसा को फाइलेरिया की  दवा खिलाकर की गयी । उसके पश्चात स्कूल में आए हुए शिक्षकों  सहित कुल ३९० छात्राओं को भी दवा खिलाई गयी। इसके पश्चात मलेरिया विभाग की पूरी टीम गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज महुआबाग पहुंची जहां पर प्रिंसिपल और शिक्षक  सहित करीब २५० छात्राओं को दवा खिलाई गयी । इसके पश्चात यह टीम पुलिस लाइन पहुंची जहां पर पुलिस लाइन के बैरक में रहने वाले समस्त पुलिसकर्मियों को दवा खिलायी  गयी । उन्होंने बताया कि वैसे तो इस कार्यक्रम का समापन ८ जनवरी को होना था । लेकिन बहुत सारे स्कूल के बच्चे इस दवा के सेवन से छूट गए थे जिसको लेकर आज विशेष कार्यक्रम चलाया गया जिसमें करीब ९५० लोगों को दवा खिलाई गई।


उन्होंने बताया कि फाइलेरिया को जड़ से खत्म करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसलिए सभी जनपद वासियों को आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं   द्वारा दी गई दवा खिलायी  गयी  है। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस दवा को कोई भी व्यक्ति खाली पेट ना खाएं बल्कि खाना खाने के बाद ही इस दवा का सेवन करें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए माइक्रो प्लान बना लिया गया था। इसके अनुसार जनपद में ३५,९६,०५५ जनसंख्या को लक्ष्य बनाया गया था। लोगों को दवा खिलाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लिए ३३६० एवं अर्बन क्षेत्र के लिए १०४ टीम बनाई गई थी और इन सभी के सुपरविजन के लिए ६३२ टीम ने काम किया। इसके अलावा जनपद स्तर पर एक और ब्लॉक स्तर पर १६ टीम रैपिड एक्शन बनाई गई थी जो इस पूरे कार्यक्रम के सफलता के लिए कार्य किया।

यह दवा सभी लोगों को भोजन करने के बाद दिन में ११ बजे से ५ बजे के बीच  खिलाई जाएगी । इसमें डीईसी एवं एलबेंडाजोल की गोलियां लोगों की दी जाएगी। २ से ५ वर्ष की उम्र तक के बच्चों को डीईसी की एक गोली व एलबेंडाजोल की एक गोली, ६ से १४ वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की दो गोली एवं एलबेंडाजोल की एक गोली व १५ वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन गोली एवं एलबेंडाजोल की एक गोली दी जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?