दूसरे चरण के ड्राई रन का प्रशिक्षण सम्पन जनपद के १९ केन्द्रों पर होगा ड्राई रन

By: Izhar
Jan 08, 2021
231


गाजीपुर : जनपद में ११ जनवरी को कोविड-१९ के टीकाकरण (वैक्सीनेशन) के दूसरे चरण के ड्राई रन को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी से जुटा हुआ है । इसी क्रम में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रशिक्षण भवन में एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया जिसमें जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारी, बीपीएम, बीसीपीएम, डाटा ऑपरेटर के साथ ही जमानिया मोड़ स्थित एक निजी नर्सिंग होम के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया ।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि जनपद के १९ सेंटरों पर ११ जनवरी को कोविड-१९ के दूसरे चरण के वैक्सीनेशन का ड्राई रन शासन के द्वारा कराया जाना प्रस्तावित है। इसी को लेकर आज ब्लॉक स्तरीय चिकित्साधिकारियों, बीपीएम, बीसीपीएम और डाटा ऑपरेटर का प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया । यह सभी लोग आज यहां से प्रशिक्षित होने के पश्चात अपने-अपने ब्लॉक में ११ जनवरी को ड्राई रन कार्यक्रम में शामिल होने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने का काम करेंगे।


इस दौरान यूएनडीपी के प्रवीण उपाध्याय के द्वारा आए हुए सभी लोगों को को-विन पोर्टल के माध्यम से कैसे वैक्सीनेटर का पूरा डाटा वैक्सीन लगाए जाने तक अपलोड करना है, उसके बारे में विस्तृत रूप से सभी को जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि को-विन पोर्टल को मोबाइल और लैपटॉप, डेस्कटॉप पर किस तरीके से खोलना है।

इस मौके पर डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉक्टर इशान कागरा ने बताया कि वैक्सीनेशन के दौरान सिरिंज और नीडल को टीकाकरण कर देने के पश्चात पास में रखे गए अलग-अलग कलर के बॉक्स में डालना है ताकि इसका कोई गलत प्रभाव न पड़े। इस बार के ड्राई रन में पिछले बार की तरह से तीन कमरों के माध्यम से सभी वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास किया जाएगा । कार्यशाला में एसीएमओ डॉ केके वर्मा,डॉ प्रगति कुमार,यूनिसेफ के धर्मेंद्र तिवारी के अलावा अन्य कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?