मामूलु विवाद मे २४ वर्ष युवक की चाकू मारकर हत्‍या

By: Izhar
Jan 08, 2021
338

नोनहरा।नोनहरा  थाना क्षेत्र के फतेहपुरअटंवा गांव में आज सुबह शहबाज खान व उसके साथी ने गांव के ही राशिद खान २४ वर्ष की चाकू मारकर हत्‍या कर दी। बताया जा रहा है कि मामूली  विवाद को लेकर शहबाज खान और उसके साथी ने मिमकर गांव के ही राशिद खान को चाकू मारकर हत्या कर दिया । घटना की खबर लगते ही पुलिस कप्‍तान मौके पर पहुंच गये और घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि हत्‍या के आरोपी शहबाज खान व उसके साथी गिरफ्तार कर लिये गये है, जिनसे पूंछताछ जारी है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?