नोनहरा पुलिस ने 3 बैटरी के साथ दो अभीयूक्त को गिरफ्तार

By: Izhar
Dec 24, 2020
362

नोनहरा : पुलिसअधीक्षक गाजीपुर आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नोनहरा पुलिस ने 3  बैटरी के साथ दो अभीयूक्त को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस द्वारा क्षेत्र मे गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर  राइसमिल खुर्दापुर खोजापुर के पास दो व्यक्ति पैदल ही हाथ मे बैटरी एक दसरे के सहारे गाजीपुर कि तरफ से आते दिखाई दिये ।

पुलिस कि गाड़ी खडी़ देख कर दोनों व्यक्ति बैटरी रखकर भागने लगे। पुलिस ने दोनों को दौडा़कर पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया । पुलिस पुछताछ मे उन्होंने ने अपना नाम अजय कुमार बिन्द पुत्र कन्तु बिन्द निवासी ग्राम मदारपुर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर और बबलू उफ बगडू यादव पुत्र फेकू यादव निवासी ग्राम मदारपुर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर बताया। पुलिस ने उनके पास से 3अदद बैटरी,१अदद पिलास,१अदद रिंच व १अदद हथौडा़ बरामद हुआ।अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कि जा रही हैं।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?