अपहरण हत्या काण्ड भाजपा के शासन काल में अपराधीयो के लिए हो रहा है रामराज्य साबित, भाजपा सरकार हुई पंगु: शैलेंद्र यादव ललई

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 04, 2021
344

By:मो, हारून

जौनपुर : समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव व शाहगंज के विधायक शैलेंद्र यादव ललई गत दिवस शाहगंज के अयोध्या मार्ग पर स्थित गौशाला के समीप लगभग ७  वर्षीय बालक अविषेक यादव का अपराधियों द्वारा अपहरण कर हत्या किये जाने की सूचना पर उनके घर पहुंचकर पिता दीपचंद यादव से मिले। घटना की जानकारी लेते हुये विधायक ललई यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधी बेलगाम हो जाता रहा है। इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। सरकार से मांग है कि इस प्रकार की घटना को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाय और एक महीने के अंदर अपराधियों को सजा मिल जाय। इससे समाज में फिर ऐसी घटना करने से लोग डरें। वहीं जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि आज जिस तरह की घटना भाजपा सरकार में घट रही है, उससे लगता है कि सरकार पंगु हो गयी है। शासन-प्रसासन के रवैया से नये-नये अपराधी पैदा हो रहे हैं। इससे यही प्रतीक हो रहा कि अपराधियों के लिए रामराज्य साबित हो रही है। भाजपा सरकार आज ऐसी घटना से तो अब अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर भेजने से खौफ खा रहा है। सरकार से मांग है कि मृतक के परिवार को २० लाख रूपये की आर्थिक मदद की जानी चाहिए।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?