जागरूक युवा कल्याण समिति संतरामगंज बाजार भदौरा के सहयोग से नव वर्ष के आगमन पर कंबल वितरण

By: Izhar
Jan 02, 2021
286


सेवराई : स्थानीय तहसील क्षेत्रके संतरामगंज बाजार समाजिक कार्यकर्ता कुंदन पाण्डे(बाबा)के नेतृत्व में जागरूक युवा कल्याण समिति  संतरामगंज बाजार भदौरा के सहयोग से नव वर्ष के आगमन पर कंबल वितरण किया गया।आपको बताते चले कि समाजिक कार्यकर्ता कुदंन पाण्डे और युवा कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा  वन वर्ष के शुभ मौके पर असहाय,गरीब,व मजबूर लोगों को  मिठाई खिलाकर  माक्स और कंबल वितरण किया गया


इस कपकपाती ठंड मे कंबल मिलने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिला । समाजिक कार्यकर्ता कुदंन पाण्डे ने बताया कि गरीबो मजलूमों के चेहरे पर खुशी देखना ही मेरा लक्ष्य हैं ।मुझसे राजनिति से कोई लेनादेना नहीं हैं ।मै हर शाल ठंड के मौसम मे इस तरह से कार्य करता रहता हूँ चलते फिरते इस तरह के लोगो को देखता हू तो जो हमारी तरफ हो सके हरसंभव मदद करने का प्रयास करता हूं।


जागरूक यूवा कल्याण समिति के उपाध्यक्ष राजीव कुमार जयसवाल (राजू) ने बताया कि कुदंन पाण्डे बाबा हर शाल इसी तरह से गरिब व असहाय लोगों कि सहायता करते रहते हैं। इसलिए हमारी संस्था उनके साथ कदम से कदम मिलाकर खडी़ रहती हैं।  इस मौके पर जागरूक यूवा कल्याण समिति के अध्यक्ष संजय गुप्ता उपाध्यक्ष राजीव कुमार जयसवाल राजू कोसा अध्यक्ष शोभनाथ जयसवाल खुक्खू मोनू गुप्ता धर्मेंद्र सुधाकर लपेटु लोहा दीपक अजय धीरज सुनील अरविंद शुभम सागर चंदन अरुण आदि लोग मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?