उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक मे पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की उठी मांग

By: Riyazul
Dec 29, 2020
218


जौनपुर : उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की आवश्यक बैठकअध्यक्ष विजय मिश्र की अध्यक्षता मे पत्रकार भवन मे हुई।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र के द्वारा बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा गया की पत्रकारों द्वारा समाज की विभिन खबरों को प्रकाशित व खबरों को जन जन तक पहुचाने में अहम योगदान रहा हैं किन्तु आज के समाज में पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार व हत्याओं व उत्पीड़न से पीड़ित पत्रकार की सुरक्षा के दृष्टिगत पत्रकारों की स्वतंत्रता के लिये कानून बना अती आवश्यक है,
पत्रकार सुरक्षा कानून उक्त विषय को लेकर हुई जौनपुर पत्रकार भवन में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक मे रियाज़ुल हक़ ने कहा की स्वतंत्रता संग्राम मे भी पत्रकार ने अलख जगाई थी लेकिन आज देश की आजादी के इतने लम्बे समय के बाद भी पत्रकार को कोई सुरक्षा नही मिली है।

इस मौके पर मोहर्रम अली ने कहा की पूरे प्रदेश में आए दिन पत्रकारों को समाज में हो रहे कृत्यों को उजागर करने के खिलाफ पत्रकार का उत्पीड़न कर फर्जी मुकदमें में फसाया जा रहा हैं,संगठन को मजबूत बनने व एकजुट होकर प्रदेश में हो रहे पत्रकार की स्वतंत्रता एंव उत्पीड़न के खिलाफ संगठन संकल्प ले ताकि हम कलमकार  निडर होकर समाज में हो रहे कार्यो को समाज तक स्वतंत्रता के साथ प्रकाशित कर दिखा सके। 

इस मौके पर चंद्र मणि पांडेय ने कहा की संगठन का मूल्य उद्देश्य पत्रकार बंधुओ की सुरक्षा व पेंशन योजना पर विचार विमर्श करते हुए उत्तर प्रदेश के पत्रकारों की तरफ ध्यान आकर्षित कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को प्रदेश के पत्रकारों के लिए नव वर्ष में उपहार के रूप में लागू कर पत्रकारों को भेट देना चाहिए, इसके लिए संगठन के पत्रकारों को अपनी कलम की लड़ाई निरंतर जारी रखनी चाहिए।
वही यशवंत गुप्ता ने कहा की
संगठन के पत्रकारों को अपने हक की लड़ाई बिना डर व भय से निरंतर लड़ते रहना चाहिए, ताकि उत्तर प्रदेश सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून को बढ़ावा देने का कार्य करेगी जिससे पत्रकारों को सुरक्षा प्राप्त हो सकेगी जिसके लिए पत्रकार सुरक्षित महसूस करते हुए निडर व निर्भीक होकर पत्रकारिता कर सके, ताकि समाज में हो रहे सही व गलत का समाचार दिखा सके।
कार्यक्रम के अन्त मे दिवंगत पत्रकार गौरव एवं अन्य दो पत्रकार की मां के निधन पर शोक  सभा की गई।
कार्यकम का संचालन महा मंत्री सन्तोष सोंथालीया ने किया,
इस मौके पर शुशील स्वामी,दिपक चिटकारिया,सूरज साहू,महेंद्र गुप्ता,रियाज़ुल हक़, आदर्श कुमार,मोहर्रम अली,मनीष श्रीवास्तव,सरफराज आलम,सबीर हैदर,सलीम खान,मो हारून,प्रमोद माली,अरविंद उपाध्याय,संजीव चौरसिया,प्रेम प्रकाश मिश्र,जावेद रिज़्वी,नौशाद अली,अब्बास खान, सन्तोष यादव,रुस्तम,प्रमोद पांडेय,देवेन्द्र खरे,दिलिप शुक्ला, आदी पत्रकार मौजूद रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?