उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के किसान भी सरकार के खिलाफ !!

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 26, 2020
324

By.खान अहमद जावेद  गाजीपुर : जनपद अंतर्गत भावरकोल ब्लॉक के निकट सिद्ध पीठ संकट मोचन हनुमान मंदिर भांवरकोल जंगल के प्रांगण में आज उत्तर प्रदेश किसान संघ की बैठक चेत नारायण राय के अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।

इस अवसर पर किसान नेता जेपी प्रकाश ने साफ लफ्जो में कहा कि मौजूदा सरकार किसानों की भावनाओं के खिलाफ कार्य कर रही है lजो उचित नहीं है। अब यह आंदोलन जन आंदोलन हो चुका हैl और जब तक महंगाई भत्ता जिस प्रतिशत के अनुसार कर्मचारियों , विधायकों ,सांसदों एवं मंत्रियों की वेतन में वृद्धि हो रही है । उसी प्रतिशत के अनुसार फसल का एमएसपी सरकार द्वारा कानून बनाकर जब तक ऐलान नहीं किया जाएगाl किसान अब घरों में नहीं बल्कि सड़क पर रहे गा।

उन्होंने यह भी कहा संगठन से जुड़े हुए उन किसानों को संगठन में नहीं रखा जाएगा । जो संगठन के तीन मीटिंग में उपस्थित नहीं होंगे l इस अवसर पर मुख्य रूप से झूलन सिंह यादव ,राम जन्म सिंह कुशवाहा ,मुन्ना पांडे ,अरविंद कुमार यादव अफरोज अंसारी, पप्पू राय ,लोरिक यादव ,रचिता राम मुख्य रूप से उपस्थित थे !इस बैठक की संचालन सुखराम यादव ने कियाl।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?