जौनपुर:थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एक शातिर अभियुक्त ७०० ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार

By: Riyazul
Dec 25, 2020
218

जौनपुर : पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर  व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन  में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र व उ॰नि॰ शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय मय हमराह हे0का0 शिवबदन व का॰ महेन्द्र यादव मानिक चौक  के पास से ७०० ग्राम अवैध गांजा के साथ दिनांक २३/१२/२०को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु॰अ॰सं॰ ५१९/२०धारा ८/२० NDPS Act बनाम मो॰ परवेज पुत्र मो॰ इब्राहिम मोहल्ला बलूआघाट थाना कोतवाली जौनपुर पंजीकृत किया गया।  


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?