हैदरगंज पुलिस का सराहनीय कार्य गुमशुदा बुजुर्ग को २४ घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिवार के किया सुपुर्द

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 21, 2020
274

बीकापुर : घर से लापता हुए ६५ वर्षीय बुजुर्ग को २४ घंटे के भीतर सुल्तानपुर जनपद के पास से ढूंढ निकालने के बाद हैदरगंज पुलिस द्वारा परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया गया। हैदर गंज थाने के प्रभारी निरीक्षक रतन कुमार शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के सीहीपुर निवासी 65 वर्षीय रामनारायन पुत्र स्वर्गीय शिव प्रसाद की गुमशुदगी आज दिनांक २१/१२/२०२०  को थाना स्थानीय पर दर्ज की गई थी। जिनको काफी तलाश व खोजबीन के पश्चात पुलिस टीम द्वारा जनपद सुल्तानपुर के पास से बरामद किया गया। तथा सकुशल सुरक्षित हालत में उनके परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया। लापता बुजुर्ग के सकुशल घर वापस आ जाने पर बुजुर्ग के परिवार द्वारा हैदरगंज पुलिस का बहुत-बहुत आभार जताया गया व प्रशंसा  की गयी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?