मेन लाइन में स्टेशन लिमिट में बीती रात्रि मे पटरी चटकी खतरा टला

By: Izhar
Dec 21, 2020
214

दिलदारनगर: दानापुर रेल मण्डल के अन्तर्गत दिलदारनगर स्टेशन के अप मेन लाइन में स्टेशन लिमिट में बीती रात्रि मे पटरी चटक गई। संयोग अच्छा था कि यह  हादसा ट्रेन के  गुजरने के बाद हुई क्योंकि कुछ समय पहले ही अगरतल्ला- हबीबगंज ट्रेन गुजरी थी ।पटरी चटक जाने की घटना से रेल पथ विभाग के कर्मचारी हलकान हो गए। सूचना पर रेलकर्मियों ने चटकी पटरी को आनन-फानन में दुरुस्त कर ट्रेनों को काशन पर ३० किमी की रफ्तार से चलाया गया। इस दौरान पीछे कोई ट्रेन नहीं होने से रेल परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।                                        रेल पटरियों के चटकने का क्रम सर्दियों के साथ ही शुरू हो गया है,। अधिका‍रियों के अनुसार रेलवे कर्मचारियों को सर्दियों को देखते हुए सतर्क कर दिया गया है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?