जौनपुर बख्सा बीआरसी सभागार में अचानक आग से करीब चालीस लाख से अधिक का नुक़सान

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 16, 2020
259

by :मो हारून

जौनपुर: बख्शा बीआरसी सभागार में बुधवार को करीब ढाई बजे भीषण आग लग गई। आग से सभागार में विभिन्न विद्यालयों के लिए वितरण हेतु रखे ३० हजार जूते व दो सौ कुर्सियां जल कर राख हो गई। सूचना पर शाम को पहुँचे उपजिलाधिकारी ने भी पहुँच आगलगी की जानकारी ली। पहुँची दमकल टीम जब तक आग पर काबू पाती सभागार में रखी करीब ४० लाख से अधिक का नुकसान हो चुका था आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो सका।

खण्ड शिक्षा अधिकारी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया की करीब तीन बजे मुझे सूचना मिली कि सभागार में आग लगी है। उस दौरान मैं लेदुका में था। वहां से चलते ही मैं उच्चाधिकारियों, पुलिस एवं फायर बिग्रेड के जवानों को सूचना देते हुए वापस बीआरसी पहुँचा तो आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। थोड़ी ही देर में दमकल टीम आग बुझाने के लिए जिले से पहुँच गई थीं

शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बीते ८ दिसम्बर को ३० हजार जूते शासन से भेजा गया था। आग से जूते के अलावा दो सौ कुर्सियां व दरी जलकर राख हो गई। आग लगते ही कुछ लोगो के प्रयास से १५ बंडल जूते मात्र दो कुर्सियां ह ही निकाला जा सका। आग से करीब ४० लाख से अधिक का नुकसान बताया गया खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सभागार में विद्युत सप्लाई भी नही है। आग कैसे लगी कुछ समझ में नही आ रहा है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?