नाबालिग लड़की को भगाने वाले साथी वांछित अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार

By: Izhar
Dec 15, 2020
262

जमानीया :  पुलिस अधीक्षक  द्वारा चलाया जा रहे अभियान अपराधियो /महिला सशक्तीकरण ,महिला शक्ति मिशन व महिलाओ के विरूद्ध हो रहे अपराध के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत उप निरीक्षक मंशा राम गुप्ता द्वारा आज मुखबिर द्वारा सूचना पर नाबालिग लड़की को भगाने वाले साथी वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है साथ में अगुआ लड़की भी सकुशल  बरामद कर लिया है । कोतवाल राजीव कुमार ने बताया कि पास्को एक्ट में वंचित एवं लड़की भगाने के आरोपी रोहित शर्मा निवासी जमानियां अयान उफ फैजान निवासी गाजियाबाद मोहम्मद फैज खान निवासी वाराणसी को  जमानिया के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है  अभियुक्त उदय नारायण को उसके घर कसेरा पोखरा से गिरफ्तार किया  अभियुक्तों  के पास से तीन फर्जी मार्कशीट और अगवा कि हुई लडकी भी बरामद हुई हैं


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?