जन्मदिन के अवसर पर एरोली मनसे की और से रक्तदान शिबीर का आयोजित

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 12, 2020
286


By: Surendra saroj

नवी मुंबई , महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और पूजा इमर्जेंसी मेडिकल सर्वहिस की और से मनसे के सचिन म्हात्रे के जन्मदिन के अवसर पर रविवार को एरोली सेक्टर २९ में मनसे के जनसंपर्क कार्यालय में रक्तदान शिविर और आरोग्य शिबीर आयोजित किया गया।

इस मौके पर मनसे के नवी मुंबई जिला अध्यक्ष श्री गजानन कालेे , उप शहर अध्यक्ष नीलेश बानखेले, प्रसाद घोरपड़े, शुभांगी बंदीछोड़े,

सहसचिव नितिन लष्कर, विभाग अध्यक्ष प्रवीण घोगरे , शाखा अध्यक्ष राकेश पवार, आयोजक गणेश ( भाई ) म्हात्रे उपा अध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य मनसे माथाडी कामगार सेना और अन्य मनसे सैनिक मौजूद थे। वहीं गजानन काले ने सचिन म्हात्रे को शाल फूल देकर जन्मदिन शुभकामनाए दी श्री काले कहा जल्द ही सचिन म्हात्रे को जिम्मदरी पद दिया जाएगा सचिन एक कट्टर कार्यकर्ता है। जो मदद के लिए दिन रात नहीं देखता है साथ ही रक्तदान शिविर में हिस्सा लिए लोगों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया इस शिबीर में ३१ बॉटल रक्त्त जमा किया ऐसी जानकारी पूजा इमर्जेंसी के संचालक डॉक्टर नरसिंह थोरात ने दी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?